भूत करता था रेप, अविवाहित युवती गर्भवती: अंधविश्वास या कुछ और

पन्ना। इस वैज्ञानिक युग में भूत-प्रेत और जिन्न के बजूद पर हमेशा ही सवाल उठते रहे है। अक्सर हमारे आसपास कुछ ऐसी घटनायें घटित हो जाती है जिनके कारण इस अंधविश्वास को और अधिक बल मिल जाता है। ऐसी ही एक विचित्र घटना सतना जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम शिवराजपुर निवासी छात्रा के साथ घटित हुई है। कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग युवती की मानें तो वह लम्बे समय से प्रेत बाधा (जिन्न) से पीडि़त है। जिन्न ने छात्रा को मजबूर कर कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये जिसके फलस्वरूप वह 9 माह की गर्भवर्ती हो चुकी है। उसके गर्भ में जिन्न की औलाद पल रही है। 

यह अविश्वसनीय सी बात उसने अपने माता-पिता को बताई। जिनके द्वारा कई तांत्रिकों सम्पर्क कर बेटी की झाड़-फूंक कराई गई। लेकिन जिन्न ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। इस अजब-गजब मामले का पता उस वक्त चला जब बिन ब्याही गर्भवती युवती प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर पहुंची। यहां भर्ती पर्चे पर उसने पति की जगह जब पिता का नाम लिखवाया तो ड्यूटी पर तैनात नर्स को कुछ संदेह हुआ। पूछताछ करने पर युवती ने खुद के गर्भवती होने के संबंध में जो कुछ बताया वह सुनकर नर्स के पैरों तले की जमीन खिसक गई। 

अपनी तरह के इस अनोखे मामले की सूचना ड्यूटी नर्स द्वारा तुरंत देवेन्द्रनगर थाना पुलिस को दी गई। हॉस्पिटल पहुंचकर एएसआई कंचन सिंह ने युवती के बयान दर्ज किये है। वहीं उसे प्रसव के लिए ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर किया गया है। बहरहाल देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने इस मामले में शून्य पर प्रकरण कायम कर आगे की कार्रवाई हेतु मामले को सिंहपुर थाना पुलिस को भेजा है। इस अनोखे घटनाक्रम की खबर देवेन्द्रनगर क्षेत्रांचल में जनचर्चा का विषय बनी है। कुछ लोग इस मामले को कोरी बकवास करार देते हुए छात्रा के चरित्र पर उंगली उठा रहे है। हलांकि युवती की बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता तो मामले की जांच उपरांत ही चल सकेगा।
--------------------
इनका कहना है-‘‘अविविवहित लड़की जो कि शिवराजपुर की रहने वाली है और वह प्रसव कराने आई थी। जिसने ओपीडी में अपने साथ पिता का नाम दर्ज कराया और उसके 9 माह का गर्भ था। जिसे जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर किया है।‘‘
डॉक्टर अभिषेक जैन, बीएमओ सीएचसी देवेंद्रनगर
-------------------- 
‘‘डॉक्टर की तहरीर पर महिला उपनिरीक्षक को युवती के बयान के लिए भेजा गया और उसके परिजनों द्वारा एवं लड़की द्वारा अपने बयान ने बताया कि उसके के साथ जिन्न सोता है जिससे वह गर्भवती हो गई। पूरी घटना को सिंहपुर थाना के लिए आगे की कार्यवाही हेतु भेजा गया है।
सीएल अहिरवार, प्रभारी थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर 
PANNA | MADHYA PRADESH | CRIME | RAPE | GHOST | CASE | SHOKING | UNFOUNDED | MISTRY | 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!