भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश दुबे को राज्यस्तरीय हुकुमचंद नारद सम्मान

भोपाल। विगत 41 वर्षों से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश दुबे को आज माधवराव सप्रे संग्रहालय द्वारा राज्यस्तरीय हुकुमचंद नारद सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया। सोमवार को माधवराव सप्रे संग्रहालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में श्री दुबे सहित दर्जन भर से ज्यादा पत्रकारों का सम्मान किया गया। 

मालूम हो कि माधवराव सप्रे संग्रहालय समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण की यह श्रृंखला 20 से अधिक वर्षों से लगातार चली आ रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विधाओं में विशेषज्ञ पत्रकारों सम्मानित किया जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश दुबे लगातार 41 वर्षों से सक्रिय हैं। पत्रकारिता एवं विधि में स्नातक उपाधि के बाद 1975 में श्री दुबे ने पत्रकारिता की शुरूआत की। हिंदी समाचार पत्र दैनिक आलोक, देशबन्धु, नवभारत, दैनिक जागरण, दैनिक स्वदेश एवं दैनिक भास्कर को सेवाएं दीं। करीब 20 वर्ष तक विधान सभा और लोकसभा की रिपोर्टिंग की। इन दिनों मासिक पत्रिका नवलय अनुबोध के संपादक हैं एवं पिछले 5 वर्षों से भोपाल समाचार डॉट कॉम में नियमित संपादकीय कॉलम 'प्रतिदिन' लिखते आ रहे हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!