संघ आमिर खान विरोधी है, शिवराज सिंह ने 'दंगल' टैक्स फ्री कर दी

भोपाल। असहिष्णुता मुद्दे पर बोलने के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर आरएसएस के ​सीधे निशाने पर चल रहा है। कट्टर भाजपाई भी आमिर को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता तो पोस्टर तक फड़वा चुके हैं। मोदी सरकार ने आमिर खान को अतुल्य भारत के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटा दिया था। भाजपा की नेशनल सोशल मीडिया ब्रांच ने तो आमिर को स्नैपडील से हटवाने के ​लिए बाकायदा कैंपेन चलाया था और मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हीं की फिल्म टैक्स फ्री कर दी। 

सीएम ने यह निर्णय शुक्रवार को भोपाल की एक टॉकीज में फिल्म को देखने के बाद लिया है। प्रमुख सचिव वाणिज्यककर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम के निर्देश मिल गये हैं। गौरतलब है कि दंगल को मंत्री पारस जैन ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का सुझाव दिया था, लेकिन संघ से जुड़े एक प्रभावी संगठन के दबाव में उसे नकार दिया था।

बता दें कि इन दिनों 'दंगल गर्ल' सायरा भी विवादों में है। कल ही उसे भाजपा के केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने 'बहादुर बेटी' कहा लेकिन सायरा ने उन्हें ट्वीटर पर सरेआम लताड़ दिया। वो इन दिनों अलगाववादियों की भाषा बोल रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!