यूपी प्राइमरी टीचर भर्ती: सभी राज्यों के डिग्री डिप्लोमा मान्य होंगे

इलाहाबाद। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में हो रही शिक्षकों की नियुक्ति में दूसरे राज्यों से डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने इस सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किया है। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 16448 टीचरों की भर्ती होनी है।

मान्य हैं गैर राज्यों के प्रमाणपत्र
कोर्ट ने विभाग को दिए अपने आदेश में कहा है किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन सिर्फ इस कारण से निरस्त न किया जाय कि उनके पास गैर राज्यों का 2 वर्षीय स्कूल ट्रेनिंग और दो वर्षीय प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है। अदालत ने यह भी कहा है कि यदि अभ्यर्थी गण किसी और कारण से अयोग्य नहीं है, तो उनके चयन पर विचार किया जाए।

हालांकि कोर्ट ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र कोर्ट के आदेश के बिना जारी न किया जाए। यह आदेश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता ने हरेंद्र सिंह और अन्य की याचिका पर दिया है।

चयन प्रक्रिया में शामिल
याचिका में कहा गया था कि याचीगण ने दो वर्षीय स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट राजस्थान के धौलापुर से और दो वर्षीय प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट गुजरात के गांधीनगर से प्राप्त किया है। 23 दिसंबर 2016 को 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के तहत उन्होंने आवेदन किया था। मगर इन प्रमाणपत्रों के आधार पर उनका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है। याचिका में दलील थी कि गैर राज्यों की डिग्री व डिप्लोमा होने के आधार पर आवेदन करने से रोकना गलत है। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को राहत देकर चयन प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!