
एसआई सत्यनारायण कुशवाहा ने बताया की शव लगभग तीन दिन पुरानी है। वहीं संभवत: शव की उम्र लगभग ४० वर्ष बताई जा रही है, जिसकी अज्ञात आरोपियो द्वारा उसी स्थल पर किसी धारदार हथियार से वार कर सर को धड से अलग कर दिया गया। वहीं आसपास रहने वाले वार्डवासियो ने बताया की घटना स्थल से कुछ दूरी पर बदबू आने लगी थी तथा पुलिस कॉलोनी के पीछे भी एक जानवार द्वारा अपने मुंह में हाथ दबा कर ले जाते देखा गया था।
वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है तथा पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही कुछ कहे जाने की बात कही है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।