
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने आज तडके जिले के श्रीनगर चरार-ए-शरीफ के माछू क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया।
सुरक्षा बल जैसे ही उस क्षेत्र को सील कर रहे थे इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।