टीम इंडिया के मीडियम पेसर मोहम्मद शमी ने एक बार फिर कट्टपंथियों को मुंह चिड़ाया है। शमी ने अपनी पत्नी का बैकलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नाराज उलेमा भड़क गए हैं। उन्होंने एक बार फिर शमी को इस्लाम के मुताबिक लिबास पहनने की सलाह दी है।
दरअसल नए साल के मौके पर शमी ने अपनी पत्नी के साथ एक फ़ोटो ट्वीटर पर शेयर किया है। इस फोटो में शमी की पत्नी ने पीछे से काफ़ी खुला हुआ ब्लाऊज पहन रखा है। बता दें इससे पहले भी वह अपनी पत्नी के साथ एक स्लीवलेस गाउन में फोटो शेयर करने की वजह से उनके खिलाफ ट्विटर पर काफी बुरा भला कहा गया था. उस वक्त भी उलेमा ने बताया था कि इस्लाम में इस तरह की पोशाक पहनना जायज नहीं है.
देवबंद के उलेमा ने एक बार फ़िर उनके ऊपर सख्त टिप्पणी की है. उलेमा का कहना है कि एक मुसलमान मर्द को और एक मुसलमान औरत को यह चाहिए कि वो इस्लाम की तालिमात के पाबंद रहें. उन्हीं में से इस्लामी लिबास का पाबंद रहना भी जरूरी है. जो लोग इस्लामी लिबास के पाबंद नहीं रहते हैं वो अल्लाह के नाफ़रमान हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि हम उनसे गुजारिश करेंगे कि अल्लाह की नाफ़रमानी छोड़ें और इस्लामी लिबास इस्तेमाल करें. चाहे हमारे भाई हों या बहने हों उन सबको दीन का लिहाज रखना चाहिए और इस्लामी लिबास भी दीन का एक हिस्सा है.