
सोमवार की सुबह विजिबिलिटी 75 मीटर तक दर्ज की गई। नई दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत में लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर और चंडीगढ़ के एयरपोर्ट्स पर भी ओस और कोहरे का असर है। इसके साथ ही राजस्थान में नेशनल हाइवे 27 पर एक एक्सिडेंट में आधे दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कोटा में 12 लोग घायल भी हुए है।