
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि धार्मिक तनाव जैसे अंदरूनी मामले दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे को नीतियों मे शामिल किया जा रहा है, इससे भारत में तनाव बढ़ रहा है। इस रिर्पोट में कहा गया कि भारत के सबसे बड़ा राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतिओं में हिंदुत्व को घुसेड़ रहा है, जिसकी वजह से मुस्लिम अल्पसंख्यकों से तनाव बढ़ रहा है। इसके साथ ही मुस्लिम बहुल पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भी तनाव बढ़ रहा है।
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कि आने वाले वर्षों में आतंकवाद की समस्या और ज्यादा बढ़ेगी। रिपोर्ट में भारत में ‘हिंसक हिंदुत्व’ और इसके साथ ही ‘उग्र ईसाई और इस्लाम’ का जिक्र किया गया था।