
रेलवे पुलिस के अनुसार इटारसी से भोपाल आ रहे सेना के जेसीओ से पंजाब मेल में लूट की घटना हुई है। घटना रविवार रात की है आर्मी अधिकारी ट्रेन के एस-8 में सफर कर रहे थे, ट्रेन बुदनी आउटर पर खड़ी थी तभी लुटेरे ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीना और भाग गया। सेना के अधिकारी विनीत कुमार भोपाल में रहते हैं और लेह-लद्दाख में पदस्थ हैं।