
जानकारी के अनुसार, सांसद अनूप मिश्रा के भाई अभय मिश्रा अपने परिवार के साथ जिले के व्यापार मेले में घूमने गये थे। जब वे अपनी कार पार्किंग में पार्क करने पहुंचे तभी पैसे के लेन देन को लेकर उनका विवाद पार्केग के ठेकेदार सुनील शुक्ला से हो गया। अभय ने बताया कि वो मुरैना सांसद अनूप मिश्रा के भाई हैं।
बस फिर क्या था। ठेकेदार का मंत्री की गुडबुक में नंबर बढ़वाने का मौका मिल गया और उसने साथियों समेत अभय पर हमला बोल दिया। घटना के बाद सांसद के भाई अभय ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस घटना में अभय मिश्रा के बेटे अभिषेक मिश्रा को भी हल्की चोटें आई है। इस विवाद के बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस ने ठेकेदार और उसके साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।