
यह विकिसम्मेलन जो अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा साथ ही विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यक्रम करने पर भी विस्तृत वार्ता की जायेगी।
इस हिन्दी विकिसम्मेलन में तकरीबन भोपाल से बाहर के लगभग 10 सदस्य आ रहे है जबकि 10-15 सदस्य स्थानीय होंगे। सम्मेलन की देखरेख का जिम्मा दो हिन्दी विकिपीडियन सुयश द्विवेदी और स्वप्निल कर्मबेलकर ने लिया है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से शैक्षणिक कार्यक्रमों पर चर्चा करी जाने की सम्भावना है साथ ही आगे और सम्मेलन करवाये जाने पर भी बातचीत होगी।