
मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। खबरों में कहा गया है कि दंपति हाल ही में अलग हुए थे और मृतकों में उनका आठ साल का बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस घटना को आधी रात के वक्त अंजाम दिया गया। पड़ोसियों ने भी गोली की आवाज सुनी थी लेकिन उन्होंने उसे पटाखों की आवाज समझकर नजरअंदाज कर दिया। एक पड़ोसी ने बताया कि जब हमने पटाखे देखने के लिए दरवाजा खोला तो एक जख्मी इंसान मदद के लिए हमारे पास आया जिसके बाद उन्हें इस घटना का पता लगा।