TEST : भारत ने इंग्लैंड को रौंदा ,अश्विन ने फिर से लिए 6 विकेट

राजू सुथार/मुम्बई | मुम्बई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जिसमें टीम इंडिया ने चौथे दिन कप्तान विराट कोहली (235), मुरली विजय (136) और जयंत यादव (104) की धमाकेदार पारियों से इंग्लैंड पर 231 रन की निर्णायक बढ़त बना ली थी ।

विराट कोहली और जयंत यादव के बीच हुई 241 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी से टीम इंडिया ने पहली पारी में 631 रन बनाए थे । विराट कोहली ने कप्तान के रूप में कई उपलब्धियां हासिल की । जैसे वह तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए, नवोदित जयंत यादव ने नौवें क्रम पर आकर शतक लगाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए ।

कप्तान विराट कोहली 340 गेंदों पर 235 रन बनाकर आउट हुए । कोहली ने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया तो जयंत ने 196 गेंदों में करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया । जयंत यादव ने 204 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों की मदद से 104 रन बनाए ।

इंग्लैंड की ओर से आदिल रशिद ने चार, तो मोईन अली और जो रूट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रिस वॉक्स और जेक बॉल को एक-एक विकेट मिला ।

इंग्लैंड ने टीम इंडिया की पहली पारी की 231 रनों की बढ़त के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे और 49 रन पीछे थे लेकिन पांचवे दिन इंग्लैंड के बाकी बचे 4 विकेट अश्विन के आगे नहीं टिक पाये और पूरी टीम महज 195 पर ऑलआउट हो गई । रविचन्द्रन अश्विन ने दोनों पारियों में 6 - 6 विकेट लिए यानी पूरे मैच में कुल 12 विकेट अपने खाते में जमा किये ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!