भोपाल। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि के मौके पर मध्यप्रदेश सनाढ्य समाज द्वारा आज सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया है। सनाढ्य समाज के लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि आज सोमवार को रेतघाट भोपाल स्थित पंडित डॉ. शंकर दयाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनकी स्मृति में दो मिनिट का मौन भोपाल।
लक्ष्मीनारायण शर्मा का कहना है कि पुण्यतिथि मौके पर मौजूद वक्ताओं ने डॉ. शंकर दयाल शर्मा द्वारा किए कार्यों एवं देश के लिए किए गए विकास कार्यों के योगदान को भी याद किया।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सनाढ्य ब्राह्मण समाज के सुरेश पचोरी, रमेशचंद शर्मा गुटटू भैया, कैलाश मिश्रा, मोहन शर्मा, सुधीर पाराशर, इशदयाल शर्मा, शम्भू दयाल शर्मा, रामनारायण अवस्थी, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।