कॉलेज में पेपर ही नहीं पहुंचा, परीक्षा रद्द

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। जिला मुख्यालय में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जिला मुख्यालय स्थित तुलसी महाविद्यालय में 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से आयोजित की गई विधि संकाय के एडमीनिस्ट्रेटिव 5 सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचे जहां उन्हे लगभग दो घंटे तक पेपर नही दिया गया, इस बीच लगभग 29 छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे है। 

जिसके बाद तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के केन्द्राध्यक्ष श्री सोनी ने छात्र-छात्राओ को समझाईश देते हुए शांत कराया गया, वहीं इस संबंध में तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य अभयचंद जैन से बात की गई तो उन्होने बताया की विश्वविद्यालय से पेपर लेट पहुंचने के कारण छात्र-छात्राओ को समय पर पेपर नही मिल सका, जिस कारण परीक्षा रद्द करना पड़ा वहीं मेरी बात विश्वविद्यालय के कुलपति से बात हुई है उन्होने एडमीनिस्ट्रेटिव 5 सेमेस्टर की परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की बात कही। 

वहीं बताया जा रहा है की विश्वविद्यालय से विधि संकाय का पेपर लेकर वाहन से निकला जो शहडोल में महाविद्यालय में पेपर देकर अनूपपुर की ओर आ रहा था तभी बीच रास्ते में वाहन बिगड जाने के कारण दोपहर लगभग 11.30 बजे अनूपपुर महाविद्यालय पहुंचा जब तक पेपर रद्द कर दिया गया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!