फिर धक्कापलेट हुआ सीएम शिवराज सिंह का विमान

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान का विमान को अक्सर पुलिस वाले धकियाते मिल जाते हैं। आज नीमच में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए शिवराज सिंह चौहान का फिर फिर धकियाया गया। बुंदेलखंडी में इस प्रक्रिया को 'धक्कापलेट' होना कहते हैं। 

मुख्यमंत्री चौहान राज्य सरकार के विमान से नीमच पहुंचकर दिवंगत मुख्यमंत्री पटवा के गृहग्राम कुकड़ेश्वर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के पहुंचने के कुछ ही दूर बाद पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के विमान की लैंडिंग का संकेत हो गया। इस वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। रनवे से विमान को हटाने की जद्दोजहद के बीच जब कोई विकल्प नजर नहीं आया तो मुख्यमंत्री के विमान को धक्का लगाने की नौबत आ गई। सामान्यत: इस काम के लिए विशेष विमान वाहक वाहन उपलब्ध होते हैं लेकिन नीमच कलेक्टर ने ऐसा कोई प्रबंध नहीं किया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!