भोपाल। राजधानी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे पॉलिटिकल परिवार के लोगों ने जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 7083 हाईजैक कर ली। यह हाईजैकिंग बंदूक के दम पर नहीं बल्कि पॉलिटिकल पॉवर और पैसे के दम पर की गई। इसके चलते 17 यात्रियों को अपनी सीटें गवानी पड़ीं। इन यात्रियों को अगले इन एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल भेजा गया।
शुक्रवार सुबह 5:55 पर मुंबई से भोपाल के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट 9W 7083 के पैसेंजर्स ने हंगामा किया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इस फ्लाइट में 17 अतिरिक्त पैसेंजर्स की बुकिंग कर ली गई थी। जब पैसेंजर्स बोर्डिंग पास लेकर फ्लाइट में सवार होने पहुंचे तो उन्हें वापस कर दिया गया। इनके बोर्डिंग पास में 'स्टैंडबाय' लिखा था। ये बिना वैलिड बोर्डिंग पास के फ्लाइट के गेट तक पहुंच गए।
जेट के मैनेजमेंट ने क्या कहा?
पैसेंजर्स से कहा गया कि इकोनॉमी क्लास की सभी 125 सीटें पहले आओ-पहले पाओ आधार पर भर गई हैं। इसके बाद उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। जेट एयरवेज ने डीजीसीए की तरफ से दिए अधिकार का इस्तेमाल करते हुए देर से आने वाले पैसेंजर्स के लिए सीट छोड़ने को राजी हुए यात्रियों को 10 हजार रुपए की रकम देने की भी पेशकश की, मगर बात नहीं बनी। हंगामे के चलते फ्लाइट एक घंटे से ज्यादा की देरी से भोपाल आ सकी।
नाराज पैसेंजर्स कैसे पहुंचे भोपाल?
जेट एयरवेज के मुंबई मैनेजमेंट ने विरोध दर्ज कराने वाले 10 पैसेंजर्स को एअर इंडिया की सुबह की अगली फ्लाइट से भोपाल भेजा। जबकि बचे हुए पैसेंजर्स को जेट ने अपनी शाम वाली फ्लाइट से भोपाल पहुंचाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना
'Aviation with style' नाम के फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें एक महिला बाकी सभी पैसेंजर्स से सीट देने की गुजारिश कर रही है। वीडियो में एक गुस्साए हुआ यात्री उस महिला से कह रहा है, आपकी शादी की वजह से हम सभी 63 यात्रियों को भोपाल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। कुछ यात्रियों ने शादी में जा रहे लोगों पर फ्लाइट को 'हाइजैक' करने का भी आरोप लगाया।
जेट ने क्या दी सफाई?
जेट एयरवेज ने इस घटना के लिए तकनीकी खराबी को वजह बताया है। कंपनी के स्पोक्सपर्सन बयान में कहा, तकनीकी खराबी आने के कारण जेट एयवेज की फ्लाइट संख्या 9W 7083 ओवरबुक हो गई। इस वजह से फ्लाइट के अन्य पैसेंजर्स को परेशानी उठानी पड़ी। इसके लिए हमे अफसोस है।