
पुलिस ने बताया कि चश्मदीदों के बयान और शव पर मिले घाव के निशान से साफ पता चलता है कि कमलेश ने पिस्टल को सीने से सटाकर गोली चलाई थी। इससे बुलेट सीने को चीरते हुए दूसरी तरफ निकल गई थी। वारदात के बाद से पुलिस के लिए यह बुलेट एक पहली बनी हुई थी। इसकी तलाश में पुलिस ने कमलेश की जैकेट व सोफे की बारीकी से जांच की थी, लेकिन गोली को कोई सुराग नहीं मिला था।
बुधवार को दोबारा पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची तो घर के बाहर उसे गोली पड़ी मिली। पुलिस अनुमान लगा रही है कि कमलेश को अस्पताल ले जाने के दौरान गोली उसकी बॉडी से नीचे गिर गई होगी।
यह है मामला
सोमवार रात कटनी निवासी कमलेश पांडे अपने साढू अंजनी चतुर्वेदी के घर पहुंचा था। वह अंजनी की बड़ी बेटी नेहा की बिना बताए सगाई करने व शादी तय करने की बात से खफा था। इसी पर नाराजगी जताते हुए उसने पहले एक हवाई फायर किया और दूसरी गोली खुद के सीने में मार ली। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।