भिंड जेल में कैदी से मिलने आए युवक की हत्या

भिंड। जेल में कैदी से मिलने आए एक युवक की बाइक सवार शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर जेल परिसर में ही हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस तलाश कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, रामसुंदर शर्मा नाम का व्यक्ति जेल में बंद एक कैदी से मुलाकात के लिए आया था. इस दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रामसुंदर को जेल के बाहर बेहद करीब से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि रामसुंदर के परिवार के कुछ लोग जेल में बंद हैं. वह उन्हीं से मुलाकात के लिए आया था. उसके साथ दो और लोग मौजूद थे, जो गोली की आवाज सुनकर भाग गए.
हत्या की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सहित आला अफसर मौके पर पहुंच गए है. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों और जेल में बंद कैदी से पूछताछ कर हत्या की वजह और आरोपियों का सुराग तलाशा जा रहा है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!