
गत 2 दिसंबर को किनारदा ग्राम निवासी एक व्यक्ति को नक्सली अपने साथ उठाकर ले गये ऐसी जानकारी ग्राम सोनगुड़डा के ग्रामीणें से प्राप्त हुई है। नक्सल प्रभावित बिठली, नव्ही, पाथरी, अडोरी, मुरूम,सुंदरवाही और सोनागुड्डा ग्राम के आसपास नक्सलियों की सक्रियता बनी हुई है। उनकी संख्या में इजाफा हुआ है।
यह उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा दी गई धमकी के कारण बांस कटाई का कार्य बंद है जिसके कारण आदिवासी मजदूरों के सामने रोजीरोटी का संकट खडा है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने बताया की पीएलजीए स्थापना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बरत रही है तथा सर्चिंग जारी है। किनारदा निवासी एक ग्रामीण को नक्सली द्वारा उठा कर ले जाने की जानकारी के संबंध में उन्होने कहा की इसकी जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।