चेन्नई में तूफानी बारिश शुरू, स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द, अलर्ट जारी

चेन्नई। साइक्लोन वरदा के असर के चलते तमिलनाडु-आंध्रप्रदेश में बारिश शुरू हो गई। दोपहर तक ये चेन्नई पार कर जाएगा। रविवार शाम तक वरदा चेन्नई से 330 किमी दूर था। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ये जानकारी दी है। रेस्क्यू के लिए नेवी समेत आर्म्ड फोर्सेस को तैयार रहने के लिए कहा गया है। समंदर में जाने को लेकर मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है। 100 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में रविवार रात से बारिश हो रही है। मीटिअरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर एस. बालचंद्रन के मुताबिक, 'फिलहाल वरदा चेन्नई से 180 किमी दूर है। दोपहर तक ये चेन्नई क्रॉस कर जाएगा। बालचंद्रन ने ये भी बताया, 'अगले 36 घंटों में तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों, पुड्डुचेरी, चेन्नई और तिरुवलूर में भारी बारिश होगी। एनडीआरएफ के डीजी आरके पचनंदा के मुताबिक, 'हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आंध्रप्रदेश में टीमें भेज दी गई हैं। तमिलनाडु की बात करें तो चेन्नई में 3, कांचीपुरम में 2, तिरुवलूर में 2 और पुड्डुचेरी में एक टीम भेज दी गई है।

आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में एनडीआरएफ की 4 टीम तैनात की गई हैं। चेन्नई की लोकल गवर्नमेंट ने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है। कहा गया है कि जरूरी होने पर ही लोग घरों के बाहर निकलें। वरदा के चलते चेन्नई में 20 सेमी तक बारिश हो सकती है।

स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित
सोमवार को चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवलूर समेत तटीय इलाकों के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। अन्ना यूनिवर्सिटी ने सोमवार को होने वाले एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी है। मछुआरों को समंदर में जाने को लेकर वॉर्निंग दी गई है। मौसम विभाग के कहना है कि 100 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

विजयवाड़ा में कंट्रोल रूम तैयार
वरदा से पैदा हालात से निपटने के लिए आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चक्रवात प्रभावित जिलों में स्थिति पर निगरानी के लिए 4 आईएएस ऑफिशियल्स को अप्वाइंट किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की 5 टीमों को इन इलाकों में भेजा जा चुका है। तटीय इलाके के लोगों से सुरक्षित जगहों पर चले जाने की अपील की गई है। सीएम नायडू ने हालात के मद्देनजर यूएई और कुवैत का अपना दौरा कैंसल कर दिया है।

इस तरह आगे बढ़ रहा साइक्लोन
इंडियन मीटिअरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के मुताबिक, वेस्ट-सेंट्रल और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात वरदा 11 kmph की स्पीड से वेस्ट की ओर आगे की तरफ बढ़ गया है। मौजूदा वक्त में यह नेल्लोर के साउथ-साउथईस्ट से 520 km, मछलीपट्टनम के ईस्ट-साउथईस्ट से 490 km जबकि चेन्नई के ईस्ट-नॉर्थईस्ट से 480 km दूरी पर है।

भीषण साइक्लोन का रूप ले सकता है
स्काइमेट का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बना वरदा जल्द ही और प्रभावी होते हुए भीषण चक्रवात का रूप ले सकता है। इस सिस्टम के असर से अंडमान-निकोबार में बीते 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है। साउथ ओडिशा और छत्तीसगड़ के भी साउथ इलाकों में बारिश हो सकती है।

'वरदा' का क्या मतलब है?
बंगाल की खाड़ी से उठा वरदा इस सीजन का तीसरा चक्रवाती तूफान है। 'वरदा' का मतलब अरबी या उर्दू में 'गुलाब' होता है। नॉर्थ हिंद महासागर में चक्रवाती तूफानों का नामकरण आईएमडी करता है। जब हवा की स्पीड कम से कम 63 kmph हो जाती है और यह कुछ देर बरकरार रहती है तो 3 मिनट के भीतर ये चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!