लक्ष्मीपति कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

भोपाल। आज लक्ष्मीपति कॉलेज में छात्रों के साथ प्लेसमेंट के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध में NSUI आरजीपीवी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपति कॉलेज में छात्रों से प्लेसमेंट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी, जिससे नाराज छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। 

इस बारे में जब कॉलेज प्रशासन से लोधी ने बात की तो उन्होंने बताया कि फीस AFRC के नियम के हिसाब से ली जा रही है, जब कॉलेज प्रशासन को नियमावली बतायी गयी तो प्रबंधन ने चुप्पी साध ली। जिससे छात्र और आक्रोशित हो गए मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने अवैध फीस ना लेने का आश्वासन दिया। 

साथ ही TIT कॉलेज अध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि अगर 3 दिन के अंदर छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कॉलेज प्रशासन के विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और शुल्क विनियामक कमेटी में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!