
इशारों-इशारों में जिक्र करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि, जो रईस देश का नहीं, वो रईस किसी काम का नहीं। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी जी ने नोटबंदी कर 'कालेधन वाले रईसों' को जमीन पर ला दिया, समय आ गया है कि देश की जनता भी 'पाकिस्तान परस्त रईस' को उसकी असलियत दिखाए...''
''जो 'रईस' देश का नहीं, वो रईस किसी काम का नहीं''
कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी बादशाह को तंग करने की कोशिश करते रहे हैं। असहिष्णुता के मुद्दे पर कैलाश ने बादशाह के आंगन में खूब बर्तन बजाए, यह और बात है कि उनके फालोअर्स के अलावा किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उल्टा कैलाश को अपने शब्द वापस लेकर उनके नए अर्थ समझाने पड़े थे।