
जानकारी के मुताबिक, कमलेश पांडे सोमवार रात को साईं कॉलोनी स्थित अपने साढू भाई के घर पर पहुंचे। यहां उन्होंने कथित तौर पर शराब के नशे में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद रात को करीब डेढ़ बजे कमलेश ने एक हवाई फायर करने के बाद दूसरी गोली अपने सीने में मार ली।बताया जा रहा है कि साढू भाई की बेटी और कमलेश ने साथ में पढ़ाई की थी। कुछ दिनों पहले उसकी शादी हुई, तो उसमें कमलेश को बुलाया नहीं गया। कमलेश इस बात से बेहद नाराज था।
परिजनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कमलेश ने दम तोड़ दिया था. कमलेश के परिवार में पत्नी के अलावा 15 साल की बेटी और 12 साल का बेटा हैं। कमलेश मूल रूप से कटनी का रहने वाला था। उसके परिजन भी कटनी में रहते थे। जबलपुर पुलिस के अनुसार, परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।