भोपाल। मप्र की एक महिला अधिकारी कविता येडे स्थानीय कांग्रेसी नेता की गुंडागर्दी से परेशान है। क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले कांग्रेसी नेता की तरफदारी पुलिस भी करती है। नेता ने महिला अधिकारी को उसके चेंबर में जाकरर् धमकाया और अभद्रता की। पुलिस ने भी नेता का ही सपोर्ट किया और महिला अधिकारी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। अंतत: हताश कविता ने मीडिया के सामने बयान दिया कि 'कोई महिला ईमानदारी से फर्ज निभाए तो गुंडे-बदमाश प्रताड़ित करते हैं।'
मप्र के बैतूल जिले की आमला नरगपालिका सीएमओ कविता येडे ने ज्वाइनिंग के बाद जब नगरपालिका के दस्तावेजों की जांच की तो खुलासा हुआ कि कांग्रेस नेता शरद उर्फ़ पप्पू जैसवाल के भाई और पेशे से ठेकेदार राजेश जैसवाल ने पिछले आठ महीने से बस स्टैंड का वाहन विराम शुल्क जमा नहीं किया है। जैसवाल ने जो चेक दिए भी गए वो बाउंस हो गए, जिस पर सीएमओ ने ठेका निरस्त कर दिया। इस बात से बौखलाए कांग्रेस नेता शरद जैसवाल ने सीएमओ को दफ्तर में जाकर धमकी दी।
कांग्रेस नेता का आपराधिक रिकॉर्ड
कांग्रेस नेता शरद उर्फ़ पप्पू जैसवाल आमला थानाक्षेत्र का एक कुख्यात बदमाश रहा है, जिसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं और जिलाबदर की कार्यवाही लंबित है। कविता ने जब शरण के खिलाफ पुलिस में एफआईआर करानी चाही तो पुलिस भी शरद का ही साथ देते नजर आई। अंतत: कविता की हताशा मीडिया के सामने प्रकट हुई।