भोपाल। प्रदेश में शिवराज सरकार को भले ही 11 साल हुए हैं लेकिन भाजपा सरकार को 13 साल हो चुके हैं। शिवराज सरकार की बुनियाद उमा भारती एवं बाबूलाल गौर ने रखी थी। मैं शिवराज सरकार के 11 साल के कार्यकाल को 10 में से 10 नंबर दूंगा। अगला चुनाव भी भाजपा प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को सागर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं।
वे यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर आए थे। नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से कई राज्यों के मुख्यमंत्री असंतुष्ट हैं, के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सभी ने व्यक्तिगत और नैतिक रूप से समर्थन किया है। उनका निर्णय भविष्य में देश को नई दिशा देगा।
चुनाव के पहले प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान को लेकर किए गए वादों और आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री बंदूक लेकर सीमा पर नहीं जाता है। उन्होंने जिस इच्छा शक्ति का परिचय दिया है। उसका लोहा सारी दुनिया मान चुकी है। विजयवर्गीय ने दावा किया कि हम पंजाब चुनाव भी जीतेंगे।