
इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि अगले आदेश तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जाए।
अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट का यह फैसला कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का विलेश्षण करने के बाद लिया गया है। इसका मकसद सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स के जरिये अफवाहों को फैलने से रोकना है। इसके अलावा जिले में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।