मुशर्रफ ने आतंकी हाफिज सईद को समाजसेवी और देशभक्त बताया

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ ने लश्कर-ए-तैयबा के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को आतंकी मानने से इनकार किया है। लश्कर को मुशर्रफ ने पाकिस्तान का बेस्ट NGO बताते हुए कहा कि वो देश की बेहतरी के लिए काम करता है। नरेंद्र मोदी को मुशर्रफ ने जंग चाहने वाला शख्स करार दिया।

एक चैनल से बातचीत में मुशर्रफ ने कश्मीर में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी को शहीद बताया। पाकिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट ने कहा- भारतीय फौज की वजह से बुरहान वानी हथियार उठाने के लिए मजबूर हुआ। मुशर्रफ ने कहा, “हाफिज सईद पढ़ा लिखा शख्स और इंजीनियर है। वो आतंकवादी नहीं है। अगर मैं प्रेसिडेंट होता तो सईद के लिए यूनाईटेड नेशंस में आवाज उठाता। पीएम मोदी जंग चाहने वाले शख्स हैं। वो जब चाहें नवाज शरीफ से मिलने लाहौर जा सकते हैं।

हाफिज और बुरहान पर क्यों बोले मशर्रफ
दरअसल, कुछ दिनों पहले हाफिज सईद और बुरहान वानी का एक पुराना कथित ऑडियो टेप सामने आया था। इसमें सईद और बुरहान की बातचीत थी। टेप में सईद बुरहान की तारीफ करता है और बुरहान भी उसे इज्जत देते सुना जा सकता है। इस टेप की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो सकी। 
इसके बाद मुशर्रफ से इस बातचीत पर सवाल किया गया था। उन्होंने कहा- अगर सईद और बुरहान के बीच कोई बातचीत हुई थी तो इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। सईद इंजीनियर है। लश्कर पाकिस्तान का सबसे अच्छा एनजीओ है। उन्होंने बाढ़ के वक्त देश की बहुत मदद की थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!