जबलपुर। मप्र राज्य कर्मचारी संघ जबलपुर ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि जिले मे विगत दो वर्षो से संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर कार्यालय मे आयोजित नही हो रही है। जिसका बार बार पत्रो के माध्यम से जिला कलेक्टर महोदय को भी अवगत कराया गया लेकिन वो भी आधिकारी की कार्यालयीन लापरवाही से परेशान है। उनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही कि गई ।
परामर्श दात्री समिति कि बैठक संकुल व तहसील स्तर मे न होने से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा, पदोन्नति कि समस्या, गणना पत्रक कि समस्या जस कि तस बनी हुई है। कई स्कुलो मे शिक्षको कि कमी है। शहरी क्षेत्रो मे तो अतिषेश है। वही ग्रामीण क्षेत्रो जैसे पाटन, कुण्डम तहसील मे शिक्षको कि लगातार कमी बनी हुई है।
जिला शिक्षा अधिकारी कहीं न कहीं भष्टाचार मे लिप्त है इस लिए बैठक कराने से बचते नजर आ रहे। अगर बैठक नही हुई तो म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ धरना /प्रदर्शन हेतु मजबूर होगा इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर जिम्मेदार रहेगे।