चेन्नई में आए तूफान के कारण कम हुई इंटरनेट स्पीड

नईदिल्ली। सोमवार को चेन्‍नई में आए वरदा तूफान का प्रभाव देशभर में नजर आ रहा है। इस तूफान की वजह से अधिकांश इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के सर्वर काफी प्रभावित हुए है जो कि चेन्‍नई में स्थित हैं। देशभर में सोमवार रात से ही अधिकांश इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स बैंडविड्थ की समस्‍या का सामना कर रहे हैं और कुछ स्‍पीड और कनेक्‍ट‍िविटी के मुद्दों पर काबू पाने के लिए मुंबई से अस्‍थायी रूप से सर्वर से काम कर रहे हैं। 

मधापुर के एक तकनीकी विशेषज्ञ बी. वेंकट रॉव ने कहा कि वह 50 एमबीपीएस के स्‍पीड के साथ इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। वे कहते हैं 'सोमवार रात लगभग 10 बजे से, डाउनलोड स्‍पीड 2 एमबीपीएस तक कम हो गई है और अपलोड स्‍पीड 0.2 एमबीपीएस हो गई। जब मैंने कस्‍टमर सर्विस सेंटर से पूछताछ की तो उन्‍होंने कहा कि दो घंटे में समस्‍या सुलझ जाएगी लेकिन सुबह मुझे सर्विस प्रोवाइडर से एसएमएस आया कि चेन्‍नई में साइक्‍लॉन के कारण सर्वर प्रभावित हुआ है।'

कोंडापुर के अन्‍य तकनीकी विशेषज्ञ एस. वी. कृष्‍णा ने कहा कि अधिकांश आईटी कम्‍पनीज ने हैदराबाद में प्रोफेशनल्‍स को वर्क-पुल सिस्‍टम असाइन किया है क्‍योंकि चेन्‍नई में कंपनीज काम नहीं कर पा रही है। वे कहते हैं 'लेकिन प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने में बैंडविड्थ एक बाधा है। हमें अपने काम को निपटाने में ज्‍यादा स्‍पीड की जरूरत होती है।'

संतोष नगर में 'अपोलो ऑनलाइन'के एग्‍जिक्‍यूटीव डॉ. श्रीधर बाबू ने कहा कि चेन्‍नई में और इसके पास पानी के नीचे और जमीन के नीच केबल सिस्‍टम साइक्‍लॉन के कारण बिगड़ गया है। हम बुधवार सुबह तक बैंडविड्थ की बहाली की उम्‍मीद कर रहे हैं। चेन्‍नई में केबल लाइन्‍स में गड़बड़ी के कारण, स्‍पीड बुरी तरह से कम हो गई है।'

इसके अलावा, चेन्‍नई में गूगल सर्वर को भी जीमेल, सर्च इंजर, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, डेस्‍कटॉ यूजर्स की अन्‍य सेवाओं और एंड्रॉइड यूजर्स के गूगल प्‍ले सर्विस की कनेक्‍टिविटी में रूकावट का सामना करना पड़ रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!