
बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस कदम को चुनावी तोहफा करार दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह कदम सीधे वोटरों को लुभाने का रामबाण तरीका है. उत्तर प्रदेश में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के साथ ही इसका सीधा सा सकारात्मक असर 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के बाबत कहा कि जो लोग 50 दिन गिनते थे, सुना है कि वे और 50 दिन गिन रहे हैं. यह समस्या 50 दिन में नहीं सुधरेगी, एक साल लगे.