चेन्नई। रआयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालाधन रखने वालों पर शिकंजा कसा है। आईटी ने आठ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है और कई व्यापारियों से पूछताछ की है। आईटी की कार्रवाई में 90 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं इसमें 70 करोड़ नए नोट हैं।
आईटी ने 70 करोड़ के नए नोट के साथ-साथ 100 किलो सोना भी बरामद किया है। इसके साथ ही आईटी ने मनी एक्सचेंज रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नोटबंदी के बाद कालाधन रखने वाले पैसा सफेद करने के चक्कर में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसीके तहत चेन्नई में ये कार्रवाई की गई है। बुधवार को भी पुलिस ने गोवा में डेढ़ करोड़ के नए नोट और हैदराबाद से 17 लाख रुपए बरामद किए थे।