मनमानी फीस वसूलने वाले 6 डीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द

भोपाल। प्रदेश में डीएड कालेज संचालकों द्वारा विद्यार्थियों से फीस के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। अतिरिक्त फीस न देने वालों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने माना है कि इस तरह की गड़बड़ी कई जिलों में कालेज संचालकों द्वारा की गई है। इसके चलते जिन छात्रों से ज्यादा फीस वसूली गई है, उनकी अतिरिक्त फीस लौटाने और अन्य सभी मामलों की जांच करने का फैसला सरकार ने लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने इसकी घोषणा शुक्रवार को सदन में की।

प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधानसभा में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने डीएड कालेजों में ज्यादा फीस वसूलने और अबसेंट कर परीक्षा में न बैठने देने तथा छात्रों को मानसिक प्रताड़ना देने का मामला उठाया। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में डीएड की फीस अधिक लिए जाने की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। 

खंडवा में सात कालेजों में 750-750 रुपए अधिक वसूलने की जानकारी सामने आने के बाद सभी की मान्यता निरस्त करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया। इनमें से छह की मान्यता समाप्त भी कर दी गई है। जिनसे अधिक फीस वसूली गई है, उनकी अतिरिक्त राशि वापस लौटाई जा रही है। विधायक ने कहा कि नीमच के ज्ञानोदय और आरआरएन कालेज में भी इसी तरह की शिकायत है। मैना ठाकुर नाम की छात्रा के साथ ऐसा हुआ है। मंत्री ने भोपाल से टीम भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!