बालाघाट सहकारी बैंक को आयकर विभाग का नोटिस, 3 दिन में जमा हुये 17 करोड़

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। प्रदेश के 19 जिलो के 18 सहकारी बैंको में 11, 12, 13 नवंबर को करोड़ों जमा किये गये है। इसी के साथ बालाघाट में 17 करोड़ 74 लाख रू. जमा होने की सूचना जैसे ही आयकर विभाग को लगी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बैंक प्रबधंक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। उक्त जवाब में आयकर विभाग ने प्रबंधक से कौन-कौन ने कितनी रकम जमा की इस बात की जानकारी मांगी है। जिससे सहकारी बैंको में हड़कंप मच गया है। वहीं राजनीतिक दलों का आरोप है कि भाजपा के बड़े-बड़े लोगों और भू माफियाओं का काला पैसा यहां जमा करके सफेद किया गया है। जिसकी सीबीआई जॉच होने चाहिए। 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 17 करोड़ 74 लाख 66 हजार रूपए जमा हुए है जबकि नोट बदलने और जमा करने के लिए आरबीआई द्वारा सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन नोटबंदी के दौरान बैंक में इतनी मात्रा में राषि जमा होने को आयकर विभाग ने गंभीरता से लिया है और भोपाल से आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है लेकिन अभी तक यह नोटिस बैंक को प्राप्त नही हुआ है। इस संबंध में बैंक प्रबंधन का कहना है कि हमें जो आदेष प्राप्त हुये थे उसी के अनुसार राषि जमा कराई गई है। राषि जमा कराने की कोई बाध्यता नही थे। सहकारी केंद्रीय बैंक में जमा की गई राषि कहीं कालाधन तो नही इस बात के कयास भी लगाये जा रहे है। सहकारी बैंक की 19 शाखाओं के माध्यम से यह पुरी राषि जमा की गई है। इस संबंध में कुछ राजनीतिक दलों का मानना है कि नोटबंदी के बाद आरबीआई के नियमों को दरकिनार करते हुये इतनी बड़ी मात्रा में सहकारी बैंक के माध्यम से भाजपा के बड़े दिग्गज नेता और भूमाफियाओं का काला धन जमा किया गया है। जिसकी सीबीआई जॉच होनी चाहिए। 

राजनीतिक दलों का कहना है कि मध्यप्रदेश में जितने भी प्राईवेट सेक्टर के बैंक है उन सभी में कालाधन जाम किया गया है इनकम टैक्स विभाग को एडी और सीबीआई के साथ मिलकर छापाकर कार्यवाही करनी चाहिए और सारे खातों को सील करना चाहिए। वहीं पुर्व विधायक का कहना है कि इस पुरे मामले में उनके द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखा गया जिसमें मध्यप्रदेष के कुछ आईएस अधिकारी कुछ बैंको के अधिकारियों के नाम का खुलासा किया गया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!