जूनियर जुलानिया के विदेशी खाते में 1 करोड़ कहां से आए

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव रमेश थेटे ने विभाग के अपर मुख्य सचिव आरएस जुलानिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैं सीएम से मांग करता हूं कि जुलानिया की संपत्ति की सीबीआई से जांच कराई जाए। कार्यालय के वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने जुलानिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रांस में रहने वाले जुलानिया के बेटे के खाते में एक करोड़ रुपए डाले गए हैं। जुलानिया जब जल संसाधान विभाग के पीएस थे, तब उनके कार्यकाल में कई बांध बह गए। इससे सरकारी राशि को भारी नुकसान पहुंचा है। इसकी जांच कराई जाना चाहिए।

दलित आदिवासी वंचित फोरम द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की स्मृति में आदरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेकंड स्टाप स्थित आंबेडकर मैदान में हुए कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से आए दलित आदिवासी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आईएएस शशि कर्णावत एवं रमेश थेटे भी शामिल हुए। दोनों आईएएस ने डॉ. बाबा साहब आंबेडकर को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

शशि ने सरकार को कोसा
व्यापमं के बहाने राज्य सरकार पर हमला करते हुए डॉ. कर्णावत ने कहा डाला-'गनीमत है मैं लोक सेवा से चयनित हूं, व्यापमं की औलाद होती तो कब की मरवा दी जाती।' अपने बयान में उन्होंनें प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. रामनरेश यादव का जिक्र किए बिना कहा कि इस मामले में महामहिम तक पर कलंक लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। 39 महीने से सस्पेंड चल रहीं इस महिला IAS ने सीएम शिवराज सिंह की नीतियों को जमकर कोसा। कर्णावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि भविष्य में वे राजनीति में भी जा सकती हैं।

दलित आदिवासी 2018 में भाजपा के विरोध में प्रचार करेंगे
फोरम के संयोजक डॉ एमएल पाटिल ने सभा को संबोधित करते हुए अपने इरादे जाहिर किए। सीएम शिवराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पाटिल ने सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दलित आदिवासी भाजपा के विरोध में प्रचार करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!