इंदौर के प्रांजल को उबर सेन फ्रांसिस्को में 1.25 करोड़ का पैकेज

इंदौर। आईआईटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे इंदौर निवासी प्रांजल खरे को अमेरिकी कंपनी उबर सेन फ्रांसिस्को ने प्लेसमेंट दिया है। इसके बदले कंपनी ने प्रांजल खरे को एक करोड़ 25 लाख रुपये का पैकेज निर्धारित किया है। इतना बड़ा पैकेज मिलने से पूरा परिवार खुशी से गदगद है।

दरअसल, प्रांजल का परिवार शहर के मनोरमागंज इलाके में रहता है। उनकी स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया सेंट्रल स्कूल में हुई। इसके बाद प्रांजल ने इंदौर से आईआईटी की तैयारी की और मुंबई आईआईटी में प्रवेश पाया। मां प्राची खरे के अनुसार प्रांजल गंभीरता से पढ़ाई करने के साथ खूब मस्ती भी करता है।

प्रांजल ने 8 से 10 घंटे रोजाना पढ़कर आईआईटी जेईई की परीक्षा में ऑल इंडिया में दसवीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद अब फिर एक बड़ा मुकाम पाया है। प्रांजल की बहन नव्या खरे भी हैदराबाद ट्रिपल आईटी में कम्प्यूटर साइंस की छात्रा हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !