नोटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, स्टे की मांग

नई दिल्ली। पांच सौ और 1000 रुपए के नोट पर पाबंदी लगाने के विरोध में पीआईएल पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सिलसिले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर कहा कि बिना केंद्र का पक्ष अदालत फैसला न सुनाए। अब इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा याचिका दायर करने की प्रक्रिया पूरी करें, उसके बाद ही सुनवाई की जाएगी। दो हजार रुपए के नोट को अमल में लाए जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ये आम लोगों की सुविधा के लिए है।

बता दें कि सरकार द्वारा नोट बंद किए जाने के बाद एक वकील संगल लाल पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका लगाते हुए इस पर स्‍टे लगाने की मांग की थी। वकील का कहना था कि सरकार के अचानक लिए गए इस फैसले से लोगों को परेशानी हुई है।

नोट पर बैन के खिलाफ याचिका खारिज
मद्रास हाइकोर्ट ने 500-1000 के नोट पर बैन के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि ये देश के लिए बेहतर कदम है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !