
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के किशनगंज में मुसलमानों की आबादी 80 फीसदी है फिर भी वहां मुस्लिम अल्पसंख्यक कहलाते हैं जबकि बिहार के ही लखीसराय में मुसलमानों की आबादी 10 फीसदी है और वो भी अल्पसंख्यक कहलाते हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों के कानून में बदलाव करने की मांग की।
गिरिराज ने कहा कि इस मसले पर देश में नया कानून लाना चाहिए की अल्पसंख्यकों के लिए कौन सी इकाई होगी वो इकाई राज्य स्तर पर होगी या जिला स्तर पर या प्रखंड स्तर पर। बिहार का जिक्र करते हुए गिरिराज ने कहा कि बिहार में भी सरकारी आंकड़ों में 18 प्रतिशत मुसलमानों की आबादी है ऐसे में वो अल्पसंख्यक कैसे हो सकते हैं ? गिरिराज ने कहा कि इन चीजों को धर्म से न जोड़ कर व्यवस्था से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि सही तौर पर वंचितों और शोषितों को उनका हक मिल सके।