शहडोल चुनाव| घबराए कमलनाथ ने पूरी कांग्रेस बुलाई

भोपाल। पर्चा दाखिले के साथ ही खुद को जीता हुआ मान लेने वाली कांग्रेस प्रत्याशी हिमाद्री सिंह की हालत अब खराब होने लगी है। राज्यसभा में विवेक तन्खा की पकी पकाई जीत का श्रेय लूटने वाले कमलनाथ इस चुनाव में भी जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधने की प्लानिंग किए बैठे थे परंतु अब घबराहट बढ़ती जा रही है। मप्र के सभी कांग्रेस विधायकों को शहडोल बुलाया गया है। धमकी दी गई है, नहीं आए तो कार्रवाई करेंगे। 

कांग्रेस के मासलीडर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सात और आठ नवंबर को सिंधिया आधा दर्जन से ज्यादा सभा और कार्यकर्ता सम्मेलनारें में हिस्सा लेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी विधायकों को शहडोल बुलाया है लेकिन उंगलियों पर गिनने लायक विधायक ही वहां पहुंचे हैं। जबकि भाजपा ने छह-सात मंत्रियों के साथ कई विधायक और सांसद डेरा डाल चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी पांच-छह सभाएं होने वाली हैं। मंच पर कमलनाथ उनसे मुकाबला नहीं कर पाएंगे इसलिए सिंधिया को बुलवा लिया है। 

आरएसएस के कई प्रचारक एवं भाजपा के संगठनमंत्री लगातार वहां डटे हुए हैं परंतु प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहनप्रकाश एक दौरा करके लौट आए हैं। अब अगले सप्ताह जाएंगे। अरुण यादव की सभाएं भी नंदकुमार सिंह चौहान की तुलना में काफी कम हैं। कुल मिलाकर पर्चा दाखिले के समय कैमरों के सामने चैहरा चमका रहे कांग्रेसी दिग्गजों के हाथ से रेत फिसल रही है। बहानों की तलाश शुरू हो गई है, जिम्मेदारियां बांटी जा रहीं हैं। 
( आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!