
कांग्रेस विधायक तरुण भानोत कार्यक्रम में पहुंचे और पत्रकार दीर्घा में जाकर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के कार्ड में मेरा नाम ही नहीं है, दूसरे कार्ड में भी नीचे है। मुझे मंच से बोलने की अनुमति नहीं है।
भानोत ने कहा कि मैं अपनी बात यहां नहीं कहूंगा तो क्या इस्लामाबाद में कहूंगा। इस दौरान सीएम ने कहा कि नड्डा हमारे दामाद हैं, तरुण मंच पर आ जाएं। इसके बाद भी वे हंगामा करते रहे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।