
राज्य निर्वाचन आयोग सचिव सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम-निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 26 नवम्बर से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन-पत्र 3 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 5 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापास लेने की अंतिम तारीख 7 दिसम्बर है। मतदान 17 दिसम्बर को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
मतगणना पंच पद के लिए मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में होगी। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 20 दिसम्बर को होगी। इस चरण में 327 पंच, 21 सरपंच और एक जनपद सदस्य के लिए आम/उप निर्वाचन होगा।