
घटना पिपलौदा रोड क्षेत्र की है। यहां अमित जैन माइल्ड स्टोन नाम से एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह स्कूल का एक शिक्षक उनके पास नौवीं कक्षा के एक छात्र के यूनिफार्म नहीं पहने और नियमित तौर पर स्कूल में नहीं आने की शिकायत लेकर पहुंचा था।
स्कूल संचालक ने छात्र को फटकार लगाने के साथ ही अनुशासनहीनता की शिकायत उसके परिजनों से भी कर दी। संचालक ने उसे घर जाकर यूनिफार्म पहनकर आने के लिए कहा
छात्र घर तो गया लेकिन वह अपने साथ देशी कट्टा लेकर आया। उसने स्कूल में घुसते ही संचालक पर फायर कर दिया।
पैर में गोली लगने से घायल अमित जैन को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने फोरलेन पर विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं, औद्योगिक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है।