78 सालों से क्रिकेट में कायम है यह रिकॉर्ड, कोई तोड़ नहीं पाया

राजू सुथार/खेल डेस्क। क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का बनना और टूटना निश्चित है लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी है जिनको टूटने का समय कब आएगा किसी को पता नहीं है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी और रनों से जीत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम है। 1938 में इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को इंग्लैंड ने पारी और 579 रनों से जीता था।

मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 903 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 201 रन और दूसरी पारी में मात्र 123 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी और मैच को इंग्लैंड ने ऐतिहासिक बना दिया और रिकॉर्ड 78 सालों से कायम है।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहा। 2001-02 में खेले गए जोहान्सबर्ग, अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका के बीच मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 652 रन बनाकर पारी घोषित की थी जवाब में अफ्रीका पहली पारी में 159 और दूसरी पारी में महज 133 रन ही बना सकी और मैच ऑस्ट्रेलिया पारी और 360 रनों से जीत गया ।

इनके भी नाम है शामिल :-
पारी और रनों से जीत के मामले में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। वेस्टइंडीज ने 1958 में भारतीय क्रिकेट टीम को पारी और 336 रनों से हराया था।

जबकि एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 1946 में 332 रनों से हराया था। इनके अलावा 2002 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पारी और 324 रनों से हराकर रिकॉर्ड की सूची में अपना नाम कायम रखा है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !