4000 रुपए बढ़ गई गोल्ड की कीमत, 1000 के बदले 550 रुपए

मुंबई। कालेधन के नाम पर अचानक प्रतिबंधित किए गए 500 एवं 1000 के नोटों के कारण बाजार में हाहाकार मच गया। शेयर बाजार में 6 लाख करोड़ डूब गए तो गोल्ड की कीमत हर घंटे 500 रुपए के मान से बढ़ते हुए 4000 की तेजी पर जाकर रुकी। अब सुबह 11 बजे पता चलेगा नया भाव क्या है। बाजार में 100 के नोटों की कालाबाजारी शुरू हो गई। 1000 के बदले 800 से शुरू हुई, रात आते आते 550 तक पहुंच गई। 

मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए हैं। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। हालांकि सरकार अब 500 और 2000 के नए नोट जारी करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कालाधन 30 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो जीडीपी का 20 फीसदी है। हालांकि, फिलहाल 16.6 लाख करोड़ कालाधन ही सर्कुलेशन में है।

वहीं एक्सपर्ट की मानें, तो ये कालाधन ज्यादातर सोने या रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के रूप में है। कालेधन पर 2012 में प्रकाशित वित्त मंत्रालय के श्वेत पत्र में यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट कुल जीडीपी का 11 फीसदी शेयर करता है। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!