गुडन्यूज: देश के सभी नेशनल हाईवे टोली फ्री हुए

नई दिल्ली। नोट की चोट के बीच एक इंपैक्ट यह भी है। सरकार ने सभी नेशनल हाइवे टोल फ्री कर दिए हैं। यहां आपसे कोई टैक्स वसूली नहीं होगी। यह लगातार 11 नवम्बर तक फ्री रहेंगे। दरअसल सरकार ने 500 एवं 1000 के नोट बंद कर दिए। इससे टोला प्लाजाओं पर लंबी कतारें लगने लगीं। अंतत: सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 11 नवंबर तक देशभर में नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए ये फैसला लिया गया है। 

इसलिए लिया फैसला- 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन राघव चंद्रा ने यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ उठाया जिसके बाद यह फैसला किया गया। चंद्रा को राज्यों से सभी टोल प्लाजा पर खराब होती स्थिति की सूचना मिली थी।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !