ये हैं टेस्ट क्रिकेट के 4 दिग्गज, एक मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए

राजू सुथार/खेल डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में सभी का एक जैसा प्रदर्शन करना सम्भव नहीं है कई खिलाड़ी ही ऐसे रिकॉर्ड्स बनाते है जो दूसरे खिलाड़ी नहीं कर पाते है। टेस्ट क्रिकेट में एक टेस्ट मैच यानी दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच के नाम है। जिन्होंने 1990 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ पहली पारी में 333 रन और दूसरी पारी में 123 रनों की बदौलत से कुल पूरे मैच में 456 रन बनाए थे, इतने रन एक टेस्ट मैच बनाने वाले पहले खिलाड़ी है।

गूच के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर का नाम आता है। जिन्होंने 1998-99 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में पहली पारी में नाबाद 334 और दूसरी पारी 92 रनों की पारी से कुल 426 रन बनाए थे।

इन खिलाड़ियों का भी है रिकॉर्ड की सूची में नाम :-
ग्राहम गूच और मार्क टेलर के अलावा श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा भी इस सूची में आते है जिन्होंने एक टेस्ट मैच 400 या इससे अधिक रन बनाए थे। संगकारा ने 2012-13 में बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 424 रन बनाए थे जिसमें पहली पारी में 319 और दूसरी पारी शानदार 105 रन बनाए थे।

जबकि कैरीबियन क्रिकेटर ब्रायन लारा भी इनसे कम नहीं है, लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में एंटिगुआ में पहली पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे और दूसरी पारी खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया था। अब तक टेस्ट क्रिकेट में ये चार खिलाड़ी ही ऐसे रहे है जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 400 या इससे अधिक रन बनाए हो।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !