
घटना के बारे मे बताया जाता है कि शासकीय प्राथमिक शाला बेलियाबडी मे दूसरी कक्षा की ये दोनो बच्चियां तृप्ति त्रिपाठी पिता रामजी एवं सपना जोगी पिता मोहन जोगी पढने गई थी। दोपहर 12 बजे के लगभग जहां से टायलेट के लिये अतिथि शिक्षक दानवती प्रजापति द्वारा इन्हे छोडा गया था, वहां से अचानक दोनो बच्चियां स्कूल से 100 मीटर स्थित नया तालाब मे चली गई और डूब गई। ग्रामीणो के अनुसार दोनो बच्चिया पानी पीने तालाब चली गई थी जहां पानी मे डूब गई, जिसे तालाब मे नहा रही एक महिला ने देखने के बाद चिल्लाया जिसके बाद स्थानीय निवासी ओमप्रकाश पांडे द्वारा तत्काल तालाब मे कूदकर सपना एंव तृप्ति को निकाला गया, लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी।
स्कूल परिसर से ये बच्चियां बाहर कैसे चली गईं यह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानी जा रही है। जहां इस घटना को लेकर समूचे गांव की आक्रोशित भीड़ ने स्कूल को घेर लिया था तो वही शिक्षा विभाग के आला अधिकारी यह कह रहे हैं कि चुनाव ट्रेनिग मे शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और यहां संविदा शिक्षक व रसोइया भर रहे हैं। बताया जाता है कि गॉव मे संचालित स्कूल मे कोई भी जिम्मेदार नही था, मात्र एक अतिथि शिक्षक के भरोसे पूरा विद्यालय चल रहा था जिसको लेकर ग्रामीणो मे भारी रोष व्याप्त है।