नोटबंदी: कारों पर 2 लाख तक के डिस्काउंट

नोटबंदी का असर बाज़ार और कारोबार पर भी साफ़-साफ़ देखने को मिल रहा है। मोदी सरकार के इस फैसले का असर अब ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री पर दिखाई देने लगा है। कार कंपनियों और डीलर्स का कहना है कि पुराने नोट बंद होने के चलते वो अब पुरानी कारों की इन्वेंट्री को ज्यादा दिन अपने पास नहीं रख सकते इसलिए उन्हें कम मार्जिन पर स्टॉक क्लीयर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये नोटबंदी आपकी जेब के लिए राहत लेकर आई है। कार डीलर्स का कहना है कि साल 2017 तक इन कारों को रोका जाएगा तो इनकी वैल्‍यूएशन प्राइस कम हो जाएगी ऐसे में इन पर सभी कंपनियों ने डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। 

DISCOUNT OFFER BY HONDA
होंडा सि‍टी : होंडा सि‍टी पर दो तरह के ऑफर्स हैं। एक साल 2015 के मॉडल पर 60 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। वहीं, 2016 के मॉडल पर 15 हजार का कैश बेनेफि‍ट और 1 रुपए में होंडा एश्‍यॉर्ड दि‍या जा रहा है।
होंडा अमेज : 43 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
सीआर-वी : 70 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
ब्रीओ : 10 हजार से 25 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
बीआर-वी : 15 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
होंडा जैज : 40 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
होंडा मोबि‍लि‍यो : 2 लाख रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।

DISCOUNT OFFER BY HYUNDAI
ह्युंडई भी नोटबंदी के बाद अपने कस्‍टमर्स के लिए 10 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का डि‍स्‍काउंट ऑफर दि‍या जा रहा है। कैश डि‍स्‍काउंट के अलावा, कंपनी की ओर से फ्री इंश्‍योरेंस और एक्‍सचेंज बोनस दि‍ए जा रहे हैं।
सेंटा फी : 2  लाख रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
वरना (पेट्रोल/डीजल) : 1 लाख रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
ईऑन (पेट्रोल) : 60 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
आई10 (पेट्रोल) : 53 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
ग्रांड आई10 (पेट्रोल) : 83 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
ग्रांड आई10 (डीजल) : 91 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।
एलि‍ट आई20 (पेट्रोल/डीजल) : 10 हजार रुपए का डि‍स्‍काउंट।
एक्‍ससेंट (पेट्रोल/डीजल) : 47 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।

DISCOUNT OFFER BY RENO
रेनो इंडि‍या की ओर से भी कई ऑफर्स पेश कि‍ए गए हैं। कंपनी ने नो कैश, नो प्रॉब्‍लम कैंपेन शुरू कि‍या है। रेनो की ओर से ईयर ऐंड सेल शुरू कि‍या गया है। कंपनी ने जीरो डाउन पेमेंट, 7 साल तक लोन अवधि और बुकिंग के लि‍ए कैशलेस सुविधा पेश की है।
रेनो पल्‍स : 40 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट और 4.49 फीसदी की ब्‍याज दर पर लोन।
रेनो स्‍काला : 1 रुपए पर इंश्‍योरेंस।
रेनो डस्‍टर : 20 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट और 1 रुपए में इंश्‍योरेंस।
रेनो लॉजी : 70 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट।

DISCOUNT OFFER BY CHEVROLET
शेवरले बीट : कुल 50 हजार रुपए का बेनेफि‍ट, 25 हजार रुपए का एक्‍सचेंज बोनस और 1 साल का फ्री इंश्‍योरेंस।
शेवरले सेल : 75 हजार रुपए तक की छूट।
शेवरले इज्‍वॉय : इस कार को 5.99 लाख रुपए में बेचा जा रहा है।
शेवरले क्रूज : 1.20 लाख रुपए तक की छूट।

DISCOUNT OFFER BY VOLKSWAGEN
फॉक्‍सवैगन की ओर से भी कैशलेस स्‍कीम पेश की गई है। इसके तहत कंपनी की ओर से पोलो पर जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर पेश कि‍या गया है। वेंटो के डीजल मॉडल पर 0 फीसदी की ब्‍याज दर पर लोन का ऑफर दि‍या जा रहा है। कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए तक का एक्‍सचेंज बोनस भी दि‍या जा रहा है। उधर मारुति सुजुकी की ओर से भी कस्‍टमर्स को चुनिंदा मॉडल्‍स पर डि‍स्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस दि‍या जा रहा है। मारुति की सेलेरि‍ओ से लेकर अर्टि‍गा तक 70 हजार रुपए तक का डि‍स्‍काउंट दि‍या जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !