
गाली कांड के बाद स्वाति सिंह उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि मायावती यूपी में किसी भी सामान्य सीट से चुनाव लड़ें, वो खुद उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगी।
इससे पहले लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमों मायवाती बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दयाशंकर सिंह के परिवार पर हमला बोला था। उसके बाद स्वाति सिंह ने कहा था कि बीएसपी उनके परिवार की इज्जत को नीलाम कर रही है। स्वाति ने कहा था कि वो किसी दल में नही है उनका मकसद साफ है कि वह एक मां है और अपनी बेटी के लिए लड़ाई लड़ रही है। स्वाति ने कहा कि मेरा और बच्चों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं।